डॉ. नेहा शौरी हत्याकांड में गठित की गई एसआइटी अब तक 50 से अधिक व्यक्तियों से पूछताछ कर चुकी है। पूछताछ में फूड एंड केमिकल लेबोरेटरी का स्टॉफ भी शामिल है। नेहा शौरी का पिछला पूरा रिकार्ड खंगाला गया है, जिसमें इस बात का पता लगाया गया है कि नेहा द्वारा अब तक कितने लाइसेंस रद्द किए गए। इन लाइसेंस को रद्द करने की वजह क्या रही। वहीं सिट को बलविंदर व नेहा शौरी की खंगाली गई फोन डिटेल से कुछ खास हासिल नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि सिट द्वारा बलविंदर की 29 मार्च वाले दिन की फोन डिटेल के आधार पर उसका जिस-जिस से फोन पर संपर्क हुआ, उसे सिट ने जांच का हिस्सा बनाया है।
वहीं दूसरी तरफ डॉ. नेहा शौरी हत्याकांड का संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने पंजाब के राज्यपाल को मामले में अगली कार्रवाई के लिए कहा है। ड्यूटी के दौरान हुई सरकारी अधिकारी की हत्या पर पीएमओ ने गंभीरता जताई है।
गर्वनर से नहीं मिल सका परिवार नेहा शौरी के परिवार को गर्वनर हाउस अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था, लेकिन अंतिम रस्मों में व्यस्त होने के चलते वे वीरवार को गर्वनर से नहीं मिल सके।