हर रोज घर में पितरों के नाम पर धूप अवश्य दें। इसके लिए जलते हुए कंडे यानी उपले पर सब्जी-पुड़ी के छोटे-छोटे टुकड़े अर्पित करते हैं। दीपक जलाएं, हार-फूल चढ़ाएं।
किसी गरीब को काले कंबल का दान करें।
किसी गौशाला में हरी घास का दान करें।
शिवलिंग पर जल और काले तिल चढ़ाएं।
पहली रोटी गाय को और अंतिम रोटी कुत्ते को खिलाएं।
ये सभी उपाय करने से पितृ दोष और कालसर्प दोष का बुरा असर भी खत्म हो सकता है। धन संबंधी कामों में आ रही परेशानियां दूर हो सकती हैं। पितर देवताओं की कृपा से दुर्भाग्य से मुक्ति मिल सकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal