पिता-पुत्र के ऊपर से गुजरी बस, दोनों की मौत; हॉस्पिटल में भर्ती पत्नी के लिए खाना लेकर जा रहे थे

सागर के गोपालगंज थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज चौराहे के पास शनिवार की दोपहर बाइक सवार पिता-पुत्र एक बस की चपेट आ गए। जिसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 वर्षीय बेटे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान भगवानदास उर्फ बबलू यादव (35) निवासी कृष्णगंज वार्ड और बेटा गोपाल (5) के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बस ड्राइवर की पकड़कर पिटाई कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस ड्राइवर को हिरासत में लिया। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्ट के लिए भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक भगवानदास अपने बेटे के साथ जिला अस्पताल में भर्ती अपन पत्नी के लिए खाना लेकर जा रहा थे। इस दौरान डिग्री कॉलेज चौराहे के पास यात्री बस आ रही थी। तभी अचानक बाइक सवार पिता-पुत्र बस की चपेट में आ गए। बाइक सवार सड़क पर गिरा तो बस का पहिया ऊपर से निकल गया। घटना के बाद लोगों ने बस ड्राइवर को पकड़कर पीट दिया।

परिचितों ने बताया कि भगवानदास की पत्नी ने दो दिन पहले जिला अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है। वह अस्पताल में भर्ती है। शनिवार दोपहर वह घर से खाना लेकर पत्नी को देने के लिए बेटे के साथ अस्पताल जा रहा था। तभी डिग्री कॉलेज के पास हादसे का शिकार हो गया है। मृतक गरीब परिवार से हैं। वह पेंट और पुट्टी करके परिवार का भरण पोषण करता था। घर में कमाने वाला कोई दूसरा व्यक्ति नहीं है।

हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
हादसे के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। सीसीटीवी कैमरे में हादसा कैद हुआ है। जिसमें बस स्टैंड की ओर से यात्री बस आते हुए नजर आ रही है। वहीं, बाइक सवार पिता-पुत्र कृष्णगंज वार्ड की ओर से आ रहे है। तभी अचानक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरे और बस के पहिए की चपेट में आ गए।

घटना के विरोध में चक्काजाम, विधायक पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के मोहल्ले के लोग जमा हुए। उन्होंने डिग्री कॉलेज चौराहे पर शाम करीब 5 बजे घटना के विरोध में चक्काजाम कर दिया, जो 7:30 बजे तक चलता रहा। हालांकि, इसके बाद भी कुछ लोग रोड पर जमे हुए है। जिनको समझाने विधायक शैलेंद्र जैन मौके पर पहुंचे। लोगों ने मृतक परिवार को सहायता राशि दिलाए जाने की मांग की। उनका कहना है कि मृतक परिवार बेहद गरीब है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com