पिछले 24 घंटे में 51 हजार से अधिक नये मामले, 1200 से अधिक लोगों की गयी जान

विश्व में कोरोना वायरस (COVID-19) से दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में पिछले 24 घंटे  के दौरान 51 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 1,211 लोगों की मौत हो गई। लैटिन अमेरिकी देश में अब तक 23 लाख 94 हजार 513 मामले सामने आ गए हैं और 86 हजार 449 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 16 लाख से ज्यादा लोग ठीक संक्रमण से उबर गए हैं।

समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार एक दिन पहले ब्राजील में कोरोना वायरस के 55,891 नए मामले सामने आए थे और 1,150 लोगों की मौत हो गई थी। एक हफ्ते में यहां कोरोना वायरस से आठ हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। एक हफ्ते पहले यहां मृतकों की संख्या 78 हजार 700 थी।

दुनियाभर में कोरोना के एक करोड़ 60 लाख 63 हजार से ज्यादा मामले

बता दें कि दुनियाभर में कोरोना के एक करोड़ 60 लाख 63 हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए। वहीं छह लाख 43 हजार लोगों की मौत हो गई। अमेरिका इससे सबसे ज्यादा 41 लाख 94 हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। एक लाख 46 हजार लोगों की मौत हो गई। वहीं भारत में 13 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और 31 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। रूस में अभी तक आठ लाख से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो गई है और 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अमेरिका, ब्राजील भारत और रूस के बाद कोरोना से सबसे ज्यादा दक्षिण अफ्रीका प्रभावित हुआ है। यहां अभी तक चार लाख 34 हजार मामले सामने आ गए हैं और 6300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा मैक्सिको में कोरोना के तीन लाख 85 हजार ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और 43 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com