भारत में कोरोना के नए मामलों और इस महामारी के कारण होने वाली मौतों में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को कोरोना वायरस के कारण भारत में 94 लोगों की मौत हुई. 14 मई के बाद यह पहली बार है जब कोरोना से मरने वालों की संख्या 100 से कम दर्ज की गई. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,635 नए मामले सामने आए जो 2 जून के बाद सबसे कम है. मंगलवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 13,423 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए.
मंगलवार को भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1.63 लाख पर आ गई है, जो कि महामारी फैलने के बाद से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या का केवल 1.5 प्रतिशत है. संक्रमण से उबरने की दर करीब 97 फीसदी है.
मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल 1,04,48,406 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके हैं. कोविड-19 से प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या भी 100 से नीचे आ गई. एक दिन में कुल 94 रोगियों की मौत हुई है. मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण से उबरने के 86.47 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से सामने आए हैं. मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार सुबह 8 बजे तक 39,50,156 लाभार्थियों को टीके लगाए गए हैं.
- कुल मामले- 1,07,66,245
- कुल ठीक हो चुके मामले- 1,04,48,406
- कुल मौतें- 1,54,486
- कुल एक्टिव केस- 1,63,353
- कुल वैक्सिनेशन- 39,50,156
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,948 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,28,347 तक पहुंच गई. वहीं, कोविड-19 के 27 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या 51,109 हो गई. सोमवार को महाराष्ट्र में 3,289 लोग संक्रमणमुक्त हो गए. साथ ही राज्य में अब तक 19,32,294 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में वर्तमान में 43,701 केस एक्टिव हैं.
पिछले 24 घंटे में राज्य में सर्वाधिक 328 नए मामले मुंबई में सामने आए और इसके साथ ही महानगर में अब तक संक्रमण के 3,09,303 मामने सामने आ चुके हैं. वहीं, मुंबई में 9 मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 11,361 हो गई. राज्य में अब तक 1,46,56,223 नमूनों की जांच हो चुकी है.
मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 151 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,55,263 तक पहुंच गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 2 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,812 हो गई है. राज्य में कुल 2,55,263 संक्रमितों में से अब तक 2,48,897 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 2,554 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.
दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 121 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 0.28 प्रतिशत रही. वहीं, 3 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,856 हो गई. दिल्ली में अब तक संक्रमण के 6,35,217 मामले सामने आ चुके हैं. यहां अब तक 6,23,096 मरीज ठीक हो चुके हैं.