टीम इंडिया ने इंग्लैंड को ब्रिस्टल में खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में 7 विकेट से मात देकर इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में लगातार छठी सीरीज पर कब्जा किया.
टीम इंडिया की इस जीत में चमके रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या. रोहित ने 56 गेंदों पर नाबाद 100 रनों की पारी खेली जिसमें 11 चौके और पांच छक्के शामिल थे. जबकि हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके और बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों पर 33 रन ठोक दिए.
इस सीरीज जीत के साथ टीम इंडिया ने कई रिकॉर्ड्स बनाए. भारतीय टीम ने साल 2016 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से अब तक तीन मैचों की टी-20 सीरीज में अपना नहीं हारने (अजेय) का रिकॉर्ड बरकरार रखा है. इस दौरान भारत ने 8 तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली और स्कोर 8-0 रहा.
तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत
1. भारत 3-0 से जीता बनाम ऑस्ट्रेलिया, साल 2016
2. भारत 2-1 से जीता बनाम श्रीलंका, साल 2016
3. भारत 2-1 से जीता बनाम जिम्बाब्वे, साल 2016
4. भारत 2-1 से जीता बनाम इंग्लैंड, साल 2017
5. भारत 2-1 से जीता बनाम न्यूजीलैंड, साल 2017
6. भारत 3-0 से जीता बनाम श्रीलंका, साल 2017
7. भारत 2-1 से जीता बनाम साउथ अफ्रीका, साल 2018
8. भारत 2-1 से जीता बनाम इंग्लैंड, साल 2018
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में टीम इंडिया को जो जीत मिली उसने कुछ हद तक इसी प्रतिद्वंदी के खिलाफ साल 2002 में खेली गई नेटवेस्ट सीरीज की याद दिलाई जब भारत ने सीरीज का आखिरी वनडे जीत कर इंग्लैंड में सीरीज जीती थी. उस मैच में मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह ने मिलकर भारत को मुश्किल जीत दिलाई थी.
1. इंग्लैंड 325/5 (50 ओवर) – भारत 326/8 (49.3 ओवर) लॉर्ड्स 13-7-2002
2. इंग्लैंड 198/9 (20 ओवर) – भारत 201/3 (18.4 ओवर) ब्रिस्टल 8-7-2018