देश की दस सबसे अधिक मूल्यवान कंपनियों में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते कुल 3,01,145.46 करोड़ रुपये का भारी इजाफा हुआ है। बाजार में तेजी के रुझानों और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में उछाल के चलते एम-कैप में यह इजाफा देखने को मिला है। पिछले हफ्ते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 4.68 फीसद या 1,812.44 अंक की बढ़त दर्ज की गई।
पिछले हफ्ते टीसीएस के बाजार पूंजीकरण में सबसे अधिक बढ़त दर्ज की गई। टीसीएस के बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते 1,09,644.68 करोड़ रुपये की बढ़त हुई, जिससे यह 10,56,277.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टीसीएस देश की दूसरी ऐसी सूचीबद्ध कंपनी है, जिसके एम-कैप ने 10 लाख करोड़ का स्तर पार किया है। पहली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड है।
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के बाजार पूंजीकरण (m-cap) में पिछले हफ्ते 69,952.08 करोड़ रुपये का उछाल आया है, जिससे यह 6,78,991.98 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा इंफोसिस के एम-कैप में पिछले हफ्ते 38,270.81 करोड़ रुपये की बढ़त हुई है, जिससे यह 4,71,751.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, HDFC के मार्केट-कैप में 30,052.75 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है और यह 3,51,483.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के बाजार पूंजीकरण की बात करें, तो इसमें 22,428.99 करोड़ रुपये का उछाल आया है, जिससे यह 2,77,003.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसके अलावा एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (HCL Technologies Limited) का मार्केट-कैप 11,736.6 करोड़ रुपये बढ़कर 2,32,289.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited) का एम-कैप पिछले हफ्ते 10,291.06 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,02,534.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) की बात करें, तो इसके एम-कैप में पिछले हफ्ते 5,849.16 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है, जिससे यह 15,10,436.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का एम-कैप पिछले हफ्ते 2,919.33 करोड़ रुपये बढ़कर 2,61,265.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
देश की दस सबसे अधिक मूल्यवान कंपनियों में से सिर्फ एक भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के एम-कैप में पिछले हफ्ते गिरावट दर्ज की गई। कंपनी का एम-कैप पिछले हफ्ते 3,928 करोड़ रुपये कम हुआ है, जिससे यह 2,31,943.02 करोड़ रुपये पर आ गया। शीर्ष दस कंपनियों में आरआईएल पहले स्थान पर बरकरार है। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इंफोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और भारती एयरटेल हैं।