पिकनिक मनाने गए नाबालिग की कुंड में डूबकर दर्दनाक मौत

सिमरोल के जूना पानी फाल कुंड में दोस्तों संग पिकनिक मनाने गए नाबालिग अल्फेज की डूबने से मौत हो गई। दोस्तों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।

सिमरोल इलाके में एक नाबालिग की पिकनिक के दौरान कुंड में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अल्फेज (17) पुत्र फरीद मंसूरी निवासी रानीपुरा झंडा चौक के रूप में हुई है। बताया जाता है कि अल्फेज अपने दोस्तों के साथ बाइक से बगोदा इलाके के जूना पानी फाल कुंड पिकनिक मनाने गया था। नहाने के दौरान वह कुंड की गहराई में चला गया और डूब गया। दोस्तों ने तुरंत स्थानीय ग्रामीणों को सूचना दी, जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया।

पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार अल्फेज फ्रेब्रिकेशन का काम करता था। उसके परिवार में पिता ई-रिक्शा चलाते हैं, बड़ा भाई एक मेडिकल दुकान पर काम करता है, और एक बड़ी बहन भी है। अल्फेज परिवार में सबसे छोटा था। दोस्तों उमेर, सितेन, हसनेन उर्फ मोईन और इसहाक ने पुलिस को बताया कि नहाने के दौरान अल्फेज गहराई में चला गया और मदद के लिए चिल्लाया।

दोस्तों ने तुरंत बेल्ट बांधकर उसकी तरफ फेंककर उसे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन बेल्ट तक पहुंचने से पहले ही वह और गहराई में चला गया। इसके बाद दोस्तों ने स्थानीय लोगों से मदद मांगी, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी अल्फेज को बचाया नहीं जा सका और उसका शव ही बाहर निकाला गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com