पावरफुल प्रोसेसर के साथ Realme Narzo 30 Pro 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

Realme ने भारतीय बाजार में अपनी नार्जो सीरीज को एक्सपेंड करते हुए Narzo 30 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने एक साथ दो स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं। जिनमें Realme Narzo 30 Pro 5G और Narzo 30A शामिल हैं। Realme Narzo 30 Pro 5G की बात​ करें तो इस स्मार्टफोन में खास फीचर के तौर 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है जो कि यूजर्स शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। इसके अलावा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और पावरफुल परफॉर्मेंस क्षमता दी गई है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, फीचर्स और उपलब्धता के बारे में डिटेल से….

Realme Narzo 30 Pro 5G की कीमत और उपलब्धता

Realme Narzo 30 Pro 5G भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फोन के 6GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है। जबकि 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल को 19,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 4 मार्च को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। यूजर्स इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट  Realme.Com और ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीद सकेंगे।

Realme Narzo 30 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Realme Narzo 30 Pro 5G  एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है और यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। फोन के डिस्प्ले में पंच होल डिजाइन दिया गया है। इसमें यूजर्स को पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 30W डार्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आएगी।

Realme Narzo 30 Pro 5G  में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 48MP का है, जबकि इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो शूटर मौजूद है। फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट के साथ 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के तौर पर इस स्मार्टफोन में 5G, 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com