Moto G15 और Moto G15 Power को हाल ही में चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया गया है। ये नए फोन Mediatek Helio G81 Extreme प्रोसेसर पर चलते हैं और इनमें 6.72 इंच की स्क्रीन है। हालांकि दोनों के बीच बैटरी और कैमरों को लेकर अंतर जरूर है। Moto G15 Power में 6000mAh की बैटरी पैक है जबकि Moto G15 में 5200mAh की बैटरी दी गई है।
Moto G15 और Moto G15 Power को लेनोवो के स्वामित्व वाले ब्रांड द्वारा लेटेस्ट G लाइनअप स्मार्टफोन के तौर पर चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में हाल ही में लॉन्च किया गया है। नए मोटोरोला फोन Mediatek Helio G81 Extreme प्रोसेसर पर चलते हैं और इनमें 6.72 इंच की स्क्रीन है। इनके बीच अंतर बैटरी और कैमरों को लेकर है। ये फोन Android 15 के साथ आते हैं और रैम बूस्ट फीचर के साथ 24GB तक रैम ऑफर करते हैं। Moto G15 Power में 6,000mAh की बैटरी पैक है, जबकि Moto G15 में 5,200mAh की बैटरी दी गई है।
Moto G15 और Moto G15 Power की कीमत और सेल डिटेल अभी सामने नहीं आई है। यूरोप, मिडिल ईस्ट, लैटिन अमेरिका और एशिया-पैसिफिक के चुनिंदा बाजारों में ये फोन सेल के लिए उपलब्ध होंगे।
Moto G15 को मोटोरोला वेबसाइट पर ग्रेविटी ग्रे, इगुआना ग्रीन और सनराइज ऑरेंज कलर में लिस्ट किया गया है। वहीं, Moto G15 को ग्रेविटी ग्रे और इगुआना ग्रीन शेड्स में शो किया गया है।
Moto G15 और Moto G15 Power के स्पेसिफिकेशन्स
Moto G15 और Moto G15 Power एंड्रॉयड 15 पर चलते हैं और इनमें 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है। ये दोनों ही फोन ऑक्टा-कोर Mediatek Helio G81 Extreme प्रोसेसर के साथ आते हैं और 8GB तक LPDDR4X रैम से पेयर्ड हैं। यहां वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है, जिससे रैम को 24GB तक बढ़ाया जा सकता है। Moto G15 में 512GB तक स्टोरेज दी गई है। जबकि, Moto G15 Power में 256GB तक स्टोरेज दी गई है। दोनों ही मॉडल में उपलब्ध स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Moto G15 और Moto G15 Power में ऑप्टिक्स के लिए क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा यूनिट है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, इनमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इन फोन्स में डॉल्बी एटमॉस साउंड टेक्नोलॉजी के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर भी शामिल हैं। ये डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग के साथ आते हैं।
Moto G15 और Moto G15 Power में कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0, FM रेडियो, GPS, A-GPS, GLONASS, Galileo, QZSS, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। इनमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी शामिल है। दूसरे सेंसर्स की बात करें तो इनमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, SAR सेंसर, सेंसर हब, ई-कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
Moto G15 में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mA की बैटरी है। दावा किया गया है कि ये बैटरी एक बार चार्ज करने पर मैक्जिमम दो दिन तक चल सकती है। दूसरी ओर, Moto G15 Power में 30W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी है। दावा किया गया है कि ये एक बार चार्ज करने पर 58 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है।