जूना अखाड़ा के स्वामी अवधेशानंद गिरी ने महाराष्ट्र के पालघर में हुई साधुओं की हत्या के मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। गिरी ने कहा, ‘पालघर में साधुओं की हत्या को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस मामले में अभी तक न्याय नहीं हो सका है इसे लेकर लोगों में गुस्सा है।’
उन्होंने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की तरह ही इस मामले की जांच भी सीबीआई को करनी चाहिए। गिरी ने कहा कि धार्मिक संगठन और श्रद्धालु यही चाहते हैं कि पालघर में साधुओं की हत्या के मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के हवाले कर देनी चाहिए।’
बता दें कि पालघर के गढ़चिंचले गांव के पास 16 अप्रैल की रात दो साधुओं और उनके ड्राइवर की बच्चा चोरी करने के शक में लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। बाद में पता चला था कि ये साधू अपने एक परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कार से मुंबई से गुजरात जा रहे थे।