फैशन ट्रेंड की बात करें तो हर कोई अपने चेहती एक्ट्रेस या एक्टर को फॉलो करना चाहता है. इसकी वजह है स्टार्स का लाइफस्टाइल, ग्लैमरस दिखने के लिए ये स्टार्स अपने लुक्स और ड्रेसेज पर लाखों, करोड़ों रुपये उड़ाते हुए नजर आते हैं. अब हाल ही में एक डिनर पार्टी में पहुंची सारा अली खान ने लाखों के क्लच बैग को अपनी स्टाइल स्टेटमेंट में शामिल किया.
पार्टी में बोटेगा वेनेट्टा क्लच बैग लेकर पहुंची सारा के इस क्लच की कीमत 1 लाख 11 हजार बताई जा रही है.
सारा जल्द ही फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. सैफ अली खान के खानदान की ये परी डेब्यू से पहले ही अपनी खूबसूरती और स्टाइल को लेकर चर्चाएं बंटोरती हैं.
लैविश लाइफ स्टार्स के लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा है. जहां सारा ने एक क्लच बैग पर लाखों पैसे बहाए हैं वहीं टाइगर जिंदा है स्टार कटरीना कैफ की ड्रेस की कीमत इससे भी ज्यादा है. डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ मुलाकात करने पहुंची कटरीना एलेग्जेंडर मक्क्वीन की रेड ड्रेस में इस अंदाज में दिखी. इस ड्रेस की कीमत है 1 लाख 20 हजार.
बॉलीवुड की क्यूट गर्ल आलिया भट्ट को उनका गिवैंची बैग बहुत प्यारा है. वो आउटिंग पे इसे ज्यादातर अपने करीब रखती हैं. रेड कलर का ये गिवैंची बैग बहुत बड़ा है. इसमें डेली यूज के कई समान आसानी से अपनी जगह बना सकते हैं. बैग की कीमत 59,000 रुपए है. मानना पड़ेगा इस मामले में आलिया बाकियों से थोड़ी समझदार जरूर हैं.
अगली फैशेनेबल एक्ट्रेस हैं कृति सेनन. कृति सैनन की इस ग्रे रंग की स्वेटर की कीमत है 11,999 रुपए.
इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा भला कैसे छूट सकती हैं. प्रियंका का ये स्टाइनिश बिज़ार ब्लैक स्वेटर 12,800 रुपए का है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal