आप अपने तनाव को बेडरूम के बाहर अपनी मुश्किलों को छोड़ कर अपने साथी के साथ भरपूर नजदीकियों का आनंद लें। एक ऊर्जा से भरा भरपूर संबंध शरीर में ऑक्सीटॉसिन, डोपोमाइन और एंड्रोफिन का उत्पादन करता है जो तनाव को दूर करके आपको पूरी तरह रिलैक्स कर देते हैं।
आप अपनी व्यस्तता और दैनिक जिम्मेदारियों के चलते रोज ब्यायाम नहीं कर सकते तो कोई बात नहीं। रोजाना संबंध बनाने के बाद आपको व्यायाम की कोई जरूरत ही नहीं है। संबंध बनाने के दौरान आपकी हार्ट बीट और सांस लेने की गति बढ़ती है और पसीना भी बहता है जिसके चलते आप हर बार करीब 7,500 कैलोरीज बर्न कर देते हैं। अब इससे अच्छी एक्सरसाइज आप ही बताइये कोई दूसरी हो सकती है क्या।
एक रिसर्च में साबित हुआ है कि हफ्ते में दो बार संबंध बनाने वालों की प्रतिरोधक क्षमता हफ्ते में एक बार भी ऐसा ना करने वालों की तुलना में बहुत ज्यादा होती है। इससे वो सामान्य सर्दी जुकाम और यहां तक कि फ्लू जैसी बिमारीयों से भी सुरक्षित रहते हैं। ऐसे में प्रतिदिन संबंध बनाने वालों की रोगों से लड़ने की ताकत कितने गुना बढ़ जाती होगी इसका आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं।
जी हां एक शोध के अनुसार प्रतिदिन संबंध बनाने वाले जोड़ों का रक्तचाप नियंत्रण में रहता है। ये संबंध ब्लड प्रेशर के उतार चढ़ाव पर पूरा काबू रखते हें क्योंकि इनसे होने वाली उत्तेजना सकारात्मक होती है।
जब आपकी कैलोरीज बर्न होंगी तो आपका दिल ज्यादा स्वस्थ रहेगा ये तो पूरी तरह स्वाभाविक है। इंग्लैंड में हुए एक शोध के अनुसार नियमित संबंध बनाने वाले 45 प्रतिशत जोड़ों को कार्डियो वेस्कुलर रोग नहीं होते हैं।
अर्थराइटिस के विशेषज्ञों के अनुसार तुलनात्मक रूप से नियमित शारीरिक संबंधों का आनंद लेने वाले जोड़ों में जोड़ों के दर्द की शिकायत कम पायी जाती है। इसके अलावा बदन दर्द और माइग्रेन जैसी समस्या भी नियमित संबंध बनाने वालों में कम पायी जाती है।
नियमित रूप से संबंध बनाने वाली महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान कम तकलीफ होती है और उनका मासिक चक्र भी नियमित रहता है।
नियमित लव मेकिंग महिलाओं को एक और फायदा पहुचाती है, उनकी फिगर मेंटेन रह सकती है और यौनांगों से जुड़ी समस्यायें कम होती हैं। उनके जननांग भी मजबूत होते हैं।
सिर्फ महिलाओं को ही नहीं पुरुषों को भी नियमित संबंध बनाने के कई लाभ है। अमेरिकन मेडिकल जनरल में प्रकाशित एक ऑस्ट्रलियन रिसर्च के अनुसार जो पुरुष महीने में कम से कम 21 बार शारीरिक संबंध बनाते हें उनमें प्रोसटेट कैंसर की संभावना बहुत कम हो जाती है।
संबंध बनाने के बाद सबको बेहतर नींद आती है जिससे शरीर और दिमाग दोनों को आराम मिलता है। इसकी वजह से तनाव और थकान से होने वाली समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
जो लोग हफ्ते में तीन बार संबंध बनाते हें वो अपनी वास्तविक उम्र से करीब 10 साल युवा नजर आते हैं। सीक्रेटस ऑफ सुपरयंग के लेखक और मशहूर न्यूरोसाइकलॉजिस्ट डेविड वीक्स का कहना है कि बेहतरीन और नियमित संबंध आपको युवा बनाये रखते हैं।
जाहिर है जब आप उर्जा से भरपूर, तनावरहित और रक्तचाप और दिल की बीमारियों जैसे खतरों से बचे रहते हैं तो आप आराम से एक लंबा जीवन जीने में सर्मथ होते हैं। तो लंबे जीवन का रहस्य आपके नियमित और अच्छे संबंधों में ही छुपा है।