बिग बॉस में पारस छाबड़ा की पर्सनल लाइफ सबसे ज्यादा फोकस में है. पहले से एक्ट्रेस अकांक्षा पुरी संग कमिटेड पारस को शो में माहिरा शर्मा पसंद आ रही हैं.

पारस ने नेशनल टेलीविजन पर अकांक्षा संग अफेयर को मजबूरी और जबरदस्ती का नाम दिया है. दूसरी तरफ पारस की इन बातों पर अकांक्षा ने चुप्पी साध रखी है.
मेकर्स पारस-अकांक्षा के रिश्ते में पैदा हुए विवाद को भुनाने के लिए कई बार एक्ट्रेस को बिग बॉस में आने के लिए अप्रोच कर चुके हैं. अकांक्षा के फैमिली वीक और फैमिली टास्क में आने के कयास थे.
लेकिन दोनों ही बार अकांक्षा ने मेकर्स के प्रपोजल को ठुकरा दिया. ऐसे में सवाल उठता है कि क्यों मेकर्स के बार-बार अप्रोच करने के बावजूद अकांक्षा पारस से मिलने बिग बॉस में नहीं आ रही हैं? अकांक्षा को किस बात का डर है?
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal