जमीन के नीचे सुरंग में मेट्रो को दौड़ते तो आपने देखा ही होगा, हालांकि क्या कभी पानी के नीचे किसी भारतीय ट्रेन को दौड़ते हुए आपने देखा है? जी हां…अब देश में जल्दी ही पानी के नीचे ट्रेन भी दौड़ती हुई नजर आएगी. इसका काम लगभग पूरा किया जा चुका है. बताया जा रहा है कि यह ट्रेन कोलकाता की हुगली नदी के नीचे से गुजरेगी.
इसके लिए 520 मीटर लंबी और लगभग 30 मीटर गहरी सुरंग बनाई है, जिसे पार करने में कोलकाता मेट्रो को एक मिनट का ही समय लगेगा. जानकारी हेतु बता दें कि रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है और लिखा गया है कि, ‘भारत की पहली अंडर वॉटर ट्रेन शीघ्र ही कोलकाता में हुगली नदी के नीचे चलना आरंभ होगी. उत्कृष्ट इंजीनियरिंग का उदाहरण यह ट्रेन देश में निरंतर हो रही रेलवे की प्रगति का प्रतीक भी है.
इसके बनने से कोलकाता निवासियों को सुविधा, और देश को गर्व का अनुभव भी होगा.’ आपको जानकारी के लिए बता दें कि वीडियो में यह भी बताया है कि पहली अंडर वॉटर मेट्रो कोलकाता के सॉल्ट लेक सेक्टर-5 से हावड़ा मैदान तक की यात्रा करने के लिए तकरीबन तैयार है और दो फेज में बंटी इस लाइन में फेज-1 को जल्द ही आम लोगों के लिए चालू कर दिया जाएगा.
भारत की पहली अंडर वॉटर ट्रेन शीघ्र ही कोलकाता में हुगली नदी के नीचे चलना आरंभ होगी। उत्कृष्ट इंजीनियरिंग का उदाहरण यह ट्रेन देश में निरंतर हो रही रेलवे की प्रगति का प्रतीक है।
इसके बनने से कोलकाता निवासियों को सुविधा, और देश को गर्व का अनुभव होगा। pic.twitter.com/MDzj42s5XZ
— Piyush Goyal (मोदी का परिवार) (@PiyushGoyal) August 8, 2019