पानी के दुरुपयोग को रोकने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा कदम उठाया

पानी के दुरुपयोग को रोकने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा कदम उठाया है। अब बिहार के लोगों को निर्धारित समय से ही पेयजल की आपूर्ति होगी।

मुख्यमंत्री के समक्ष मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना अनुरक्षण एवं रख रखाव की प्रस्तावित नीति तथा शहरी पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत क्रियान्वित पाईप जलापूर्ति योजनाओं की अनुरक्षण नीति से संबंधित विभाग द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। इस बात पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है, कि जल का दुरुपयोग न हो। इससे पर्यावरण को भी नुकसान है। उन्होंने कहा कि पेयजल की आपूर्ति निर्धारित समय पर ही करें, इससे विद्युत की भी बचत होगी।

जलापूर्ति संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए जो समेकित कॉल सेंटर बनाया गया है उसमें आने वाली शिकायतों का निर्धारित समय में निष्पादन हो। शिकायतों के ठीक ढंग से निष्पादन के लिये तीनों विभाग नियमित मॉनिटरिंग करें।

बैठक में मुख्य सचिव  दीपक कुमार, पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव  अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव  चंचल कुमार सहित कई  पदाधिकारी उपस्थित थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com