पानी की कमी से कोई बीमारी न फैले, इसके लिए बिना भेदभाव के हर घर को पानी दिया जाएगा CM योगी

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाइप जल परियोजना की आधारशिला रखी। वर्चुअल कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवत भी मौजूद थे। उसके बाद सीएम ने लोगों को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री ने परियोजना को सोनभद्र को देने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने पानी से होने वाली बिमारी को गंभीर बताया। पानी से कोई बीमारी न फैले, इसके लिए बिना भेदभाव के हर घर को पानी दिया जाएगा। पानी से होने वाली बीमारी से बचाया जाएगा।

सोनभद्र में प्राकृतिक सौंदर्यता भरपूर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह सेखवत ने हेलीकॉप्टर में बताया था कि धंधारौल में इतना मीठा जल है, कि इतना मीठा जल अगर राजस्थान मे होता तो राजस्थान का कायाकल्प कर देता। यहां बाबा मोछंदर नाथ की तपोस्थली है, यहां पर अब हवाई पट्टी का भी विस्तार होने जा रहा है। जिससे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

सोनभद्र में पर्यटन को बढाने का निर्णय सरकार ने लिया है। जिले के सभी जनजाति को आगे बढाए जाने का निर्णय लिया गया है। सभी जनजाति को आवास व सभी सुविधाएं दी जाएंगी। 72 वर्षों के बाद विंध्य क्षेत्र के 2995 गांवों को शुद्ध पेयजल योजना का लाभ मिलेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com