John Abraham की फिल्म ‘पागलपंती’ का पहला वीकेंड पूरा हुआ है। इस वीकेंड में इसे वो रकम हासिल नहीं हो पाई है जिस पर गर्व किया जा सके। फिल्म बीस करोड़ की कुल रकम तक भी तीन दिन में पहुंचती नहीं लग रही है।

ऐसे हालात इसलिए हैं कि इस मल्टीस्टारर कॉमेडी को लोगों ने सिरे से नकार दिया है। समीक्षकों ने तो पहले ही दिन इसे खराब घोषित कर दिया था। ऐसे में आने वालों दिनों में इसकी कमाई किसी भी दिन 5 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाएगी। फिल्म फ्लॉप होने की राह पर चल पड़ी है। ज्यादा से ज्यादा दस दिन और… फिर इसका सफर खत्म हो जाएगा।
अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म ने पहले दिन महज पांच करोड़ रुपए कमाए थे। उम्मीद आठ करोड़ की थी लेकिन यह हो नहीं पाया। दूसरे दिन थोड़ी से बढ़त दिखी, वो भी इस वजह से कि लोगों को वीकेंड पर कुछ देखना ही होता है। शहरों से यह कमाई आई और शनिवार को मिली रकम 6.5 करोड़ रुपए हो गई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal