एक तरफ पाकिस्तान पहले ही कोरोना वायरस से जूझ रहा है वहीं इस बीच भारी बारिश से तबाही मचाई हुई है। यहां पर मानसून शुरू होने के बाद से पिछले दो महीनों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 100 से अधिक बच्चों सहित 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 239 अन्य घायल हो गए हैं। इसकी जानकारी राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन ने दी।
पाकिस्तान प्रत्येक वर्ष मानसून जलप्रलय और भारी बारिश से संबंधित घटनाओं से निपटने के लिए संघर्ष करता है, जिसमें जान और माल की भारी हानि होती है। मानसून का मौसम सितंबर से जून-जुलाई तक चलता है। भारी बारिश का कहर
ऐसे समय में सामने आया जब पाकिस्तान पहले ही चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में लगा है। यहां पर तीन लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं 6 हजार 377 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पर पहल मामला फरवरी में कोरोना का पहला मामला सामने आया था।