पाक में कोरोना संक्रमित 2 लाख 80 हजार से अधिक मामले, लगभग 6000 लोगों की मौत

पाकिस्तान में कोरोना वायरस (COVID-19)के दो लाख 80 हजार 027 मामले सामने आ गए हैं और 5,984 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे में देश में 330 नए मामले सामने आए हैं और आठ लोगों की मौत हुई है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। देश में 14 अप्रैल के बाद इतने कम मामले सामने आए हैं। तब 280 मामले सामने आए थे। दो लाख 48 हजार 973 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं 1,038 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में 11 हजार 026 सैंपल टेस्ट हुए हैं। देश में अब तक 20 लाख 21 हजार 196 सैंपल टेस्ट हो गए हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार सिंध में सबसे ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। यहां अभी तक 121,486 मामले सामने आ गए हैं। वहीं पंजाब में 93,197, खैबर-पख्तूनख्वा में 34,223, इस्लामाबाद में 15,076, बलूचिस्तान में 11,774, गिलगित-बाल्टिस्तान में 2,180 और गुलाम कश्मीर 2,093 मामलों की अभी तक पुष्टि हुई है। इस बीच, पंजाब सरकार ने  5 अगस्त के बजाय 2 अगस्त की आधी रात को बकरीद के अवसर पर प्रांत में लागू लॉकडाउन को समाप्त करने की घोषणा की।

दुनियाभर में कोरोना के  एक करोड़ 80 लाख से ज्यादा मामले

बता दें कि कोरोना का पहला मामला पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर में सामने आया था। इसके बाद से पिछले सात महीने में दुनियाभर में कोरोना के  एक करोड़ 80 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और छह लाख 86 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित हुआ है। यहां अभी तक 46 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और एक लाख 54 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। ब्राजील इस मामले में दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 27 लाख 33 हजार 677 मामले सामने आए हैं। वहीं  94,104 लोगों की मौत हो गई है। इस सूची में भारत तीसरे नंबर पर है। देश में अभी तक कोरोना के 18 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और 38 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com