पाक आर्मी चीफ ने अमेरिका में फिर अलापा न्यूक्लियर अटैक वाला राग

पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने अमेरिकी से खुली परमाणु धमकी दी है।

फ्लोरिडा के टाम्पा शहर में एक इवेंट में उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान को हिंदुस्तान के साथ जंग में वजूद का खतरा हुआ, तो “हम आधी दुनिया अपने साथ ले डूबेंगे।”

यह कार्यक्रम पाकिस्तानी कारोबारी अदनान असद की मेजबानी में हुआ। वह टाम्पा में पाकिस्तान के कंसुलेट हैं। मुनीर ने साफ कहा, “हम परमाणु ताकत हैं। अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं, तो आधी दुनिया भी साथ ले डुबेंगे।”

सिंधु जल समझौता का फिर अलापा राग

मुनीर ने सिंधु जल समझौता को लेकर भी एक बार फिर से गीदड़भभकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर भारत ने सिंधु नदी पर कोई डैम बनाया, जो पाकिस्तान के पानी के बहाव को रोके, तो “हम दस मिसाइलों से उसे खत्म कर देंगे।”

मुनीर ने कहा, “सिंधु नदी हिंदुस्तान की जागीर नहीं है। हमारे पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है।”

यह धमकी अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से संधि को स्थगित करने के फैसले के जवाब में आई है। मुनीर ने दावा किया कि इससे 25 करोड़ लोग भुखमरी का शिकार हो सकते हैं।

भारत को बताया ‘चमकती हुई मर्सिडीज’

मुनीर ने भारत को “चमकती मर्सिडीज” और पाकिस्तान को “रेत से भरा डंपिंग ट्रक” कहकर दोनों मुल्कों की ताकत का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “हिंदुस्तान एक फरारी की तरह हाईवे पर चमक रहा है, लेकिन हम रेत से भरा ट्रक हैं। अगर ट्रक और गाड़ी टकराए, तो नुकसान किसका होगा?”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com