उरी हमले के बाद देश में पाकिस्तान को लेकर अलग ही माहौल है। इसका सबसे ज्यादा असर बॉलीवुड पर हुआ है। शायद इसी बात को ध्यान में रखते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री प्राची देसाई ने एक पाकिस्तानी विज्ञापन को ठुकरा दिया है।
खबर है कि प्राची ने ब्यूटी ब्रांड के विज्ञापन का ऑफर ठुकरा दिया है। कहा जा रहा है कि उन्होंने पाकिस्तान और भारत के तनावपूर्ण संबंधों को देखते हुए ही यह फैसला लिया है।
प्राची ने एक बयान में कहा ‘फिलहाल मैं पाकिस्तान में कोई भी विज्ञापन नहीं करने जा रही। हां, मैंने एक प्रस्ताव को ‘ना’ कह दिया है, क्योंकि मुझे लगता है कि इसके लिए यह सही समय नहीं है।’
कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के एक ब्यूटी ब्रांड ने प्राची को बड़ी डील ऑफर की थी। खबरी ने कहा ‘लेकिन अभिनेत्री ने विनम्रता से यह प्रस्ताव ठुकरा दिया. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय चल रही तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया। उन्हें लगा कि यह पाकिस्तानी उत्पादों के प्रचार का सही समय नहीं है।’
प्राची हाल ही में बड़े पर्दे पर फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ में नजर आई थीं। इससे पहले वे ‘अजहर’ में दिखीं। दोनों ही फिल्में फ्लॉप रहीं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal