पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड रिली रोसो के नाम दर्ज हो गया

पाकिस्तान सुपर लीग 2020 के 12वें मुकाबले में मुल्तान-सुल्तान के बल्लेबाज रिली रोसो ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ ऐसी पारी खेली की एक नया इतिहास बन गया।

रिली रोसो ने इस मैच में पीएसएल इतिहास का सबसे तेज शतक ठोक डाला। पीएसएल का ये पांचवां सीजन चल रहा है और इससे पहले ऐसा कमाल किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया था। फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अब रिली रोसो के नाम दर्ज हो गया है।

रिली रोसो ने पीएसएल के 12वें मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ मुल्तान में ऐसी पारी खेली कि सब दंग रह गए हैं। उन्होंने सिर्फ 44 गेंदों पर नाबाद शतक लगा दिया।

ये इस लीग के इतिहास के अब तक का सबसे तेज शतक साबित हुआ। रिली ने अपनी पारी में 10 चौके व 6 तूफानी छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 227.27 का रहा।

रिली रोसो की नाबाद 100 रन की पारी और कप्तान शाम मसूद की 46 रन की पारी के दम पर मुल्तान-सुल्तान ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 199 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और क्वेटा ग्लैडिएटर्स को जीत के लिए 200 रन का बड़ा लक्ष्य दिया। रिली रोसो को उनकी नाबाद शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

रिली रोसो की दमदार पारी की बदौलत उनकी टीम ने क्वेटा के खिलाफ 30 रन से जीत दर्ज की। क्वेटा को जीत के लिए 200 का लक्ष्य मिला था, लेकिन ये टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 169 रन तक ही पहुंच पाई।

हालांकि शेन वॉटसन ने 41 गेंदों पर सात चौके व इतने ही छक्कों के साथ 80 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए। क्वेटा की तरफ से शेन के अलावा जेसन रॉय ने 30 रन की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली।

इन दोनों के अलावा टीम के अन्य बल्लेबाज ज्यादा रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाए। वहीं मुल्तान-सुल्तान की तरफ से बिलावल भट्टी ने तीन, इमरान ताहिर ने दो जबकि खुशदिल शाह ने एक विकेट लिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com