पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में हथगोला फटने से कम से कम तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पितवार को यह जानकारी दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार बच्चों के एक समूह को एक गली में एक खिलौना मिला और वह उसे एक घर में ले गया, जो उसके साथ खेलने पर फट गया। तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि घटना क्वेटा के किल्ली बदजई इलाके में हुई जब एक कब्रिस्तान के पास खेल रहे आठ से 14 साल की आयु के बच्चों को एक ग्रेनेड मिला और उन्होंने खिलौना समझकर उसे उठा लिया। पुलिस अधिकारी ने कहा, ”बच्चे जब हथगोले को उठाकर खेलने लगे तो वह फट गया। नतीजतन तीन बच्चों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal