पाकिस्तान में सोना हुआ 81000 के करीब… फिर भी भारत से 6000 सस्ता जाने क्या है वजह…

कोरोना वायरस से जहां दुनिया भर के शेयर बाजार धाराशायी हो गए हैं तो वहीं निवेशकों की नजर सोने-चांदी पर बनी हुई है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में 20 फरवरी से 27 फरवरी तक सोना 975 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछल चुका है। 44640 के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने के बाद सोना अब 43820 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ चुका है बावजूद इसके यह अपने पड़ोसी पाकिस्तान से काफी महंगा है। पाकिस्तान में 10 ग्राम सोने की कीमत 80,976 पाकिस्तानी रुपये है। इसके बावजूद यह भारत में बिक रहे सोने से करीब 12809 पाकिस्तानी रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है।

पाकिस्तान के मुख्य समाचार पत्र डॉन की वेबसाइट के मुताबिक पाकिस्तान के कराची शहर में आज यानी शुक्रवार 28 फरवरी 2020 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 80,976 पाकिस्तानी रुपये है जबकि इतनी ही वजन की चंदी 874.50 पाकिस्तानी रुपये। अगर भारती करेंसी में इसे बदल कर देखें तो भारत के मुकाबले पाकिस्तान में सोना काफी सस्ता है। पाकिस्तान में 10 ग्राम सोने का मूल्य भारतीय रुपये में 37930 है जबिक भारत में इतने ही वजन के सोने का मूल्य गुरुवार को 43820 रुपये था। यानी पाकिस्तान में सोना करीब 6000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। बता दें पाकिस्तान का एक रुपया भारत के 47 पैसे के बराबर है।

वहीं अगर चांदी की बात करें तो कराची में शुक्रवार को 10 ग्राम सिल्वर का रेट 874.50 पाकिस्तानी रुपये है। यानी भारतीय रुपये में यह केवल 409.40 का होगा। दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को 10 ग्राम चांदी 485 रुपये बिकी। यानी चांदी भी पाकिस्तान में भारत के मुकाबले सस्ती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com