जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले के दुख में मौजूदा दौर में पूरा देश है. बॉलीवुड ने भी आगे आकर इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. कई सितारों ने अपनी तरफ शहीदों के परिवार के लिए धनराशी की भी व्यवस्था की है. अजय देवगन स्टारर ‘टोटल धमाल’ को पकिस्तान में रिलीज़ नही किया जा रहा है.
बॉलीवुड की ही दो फिल्मों को लेकर और खबर आ रही है कि अभिनेता शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’ और सलमान खान के प्रोडक्शन में बन रही ‘नोटबुक’ को भी पाकिस्तान में रिलीज़ नही किया जायेगा.
प्रोड्यूसर मुराद खेतानी ने फिल्म ‘नोटबुक’ के प्रमोशनल इवेंट में कहा कि ‘हम अपनी आने वाली मूवी ‘नोटबुक’ को पकिस्तान में रिलीज़ नही करेंगे. साथ ही साथ हमारी आने वाली फ़िल्में ‘कबीर सिंह’ और ‘सेटेलाइट शंकर’ भी वहां रिलीज़ नहीं होंगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal