बॉलीवुड में देशभक्ति का पोस्टर बॉय बन चुके अक्षय कुमार अपने एक पुराने वीडियो की वजह से सोशल मीडिया में ट्रोल हो रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में अक्षय कुमार, देशभक्ति फिल्मों की वजह से एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं. उनकी पिछली कई फिल्मों का कंटेंट देशभक्ति पर आधारित है. केसरी के रूप में उनकी एक पीरियड ड्रामा भी आ रही है जिसमें सिख सैनिकों की बहादुरी की गाथा को दिखाया गया है. हाल ही में केसरी का एक पोस्टर रिलीज हुआ था.
पोस्टर की खूब चर्चा हुई, लेकिन एक पुराने वीडियो की वजह से अक्षय, सोशल मीडिया में लोगों के निशाने पर हैं. दरअसल, वीडियो में अक्षय पाकिस्तान की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. वो कह रहे हैं, “पाकिस्तान में मेरी फिल्में सबसे ज्यादा बिजनेस करती हैं. जितना प्यार वहां से मिलता है, शायद ही कहीं से मिलता है.” ये पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.
पाकिस्तान के लिए अक्षय का ऐसा कहना लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा, अगर ये बात शाहरुख, सलमान या आमिर ने कही होती तो उन पर एंटी नेशनल का ठप्पा लगा दिया जाता. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि अक्षय कुमार पैसों के लिए कुछ भी कर सकते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal