पाकिस्तान : मस्जिद का गुंबद गिर जाने से तीन मजदूरों की मौत 11 घायल

पाकिस्तान के लाहौर में एक निर्माणाधीन मस्जिद का गुंबद गिर जाने की घटना में कम से कम तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गए. मीडिया में शुक्रवार को आई खबर में इसकी जानकारी दी गई. डॉन समाचार पत्र की खबर में कहा गया है कि यह घटना गुरुवार को मनावान स्थित अल हफीज गार्डेन हाउसिंग सोसाइटी में हुई, जहां यह मस्जिद बनाई जा रही थी. अखबार की खबर में कहा गया है कि बचावकर्मियों ने एक शव बाहर निकाला जबकि दो अन्य ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. खबर में कहा गया है कि इस हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं.

 

गौरतलब है कि पाकिस्तान में अधिकतर छतों के गिरने और मस्जिदों के गिरने की खबरें आती रहती हैं. ऐसा ही एक हादसा 2014 में हुआ था, जब लाहौर में स्थित एक मस्जिद गिर गई थी. इस दौरान इस घटना में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. लोगों की भीड़ दोपहर की नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में इकट्ठा हुई थी. इस दौरान जर्जर हालत में खड़ी मस्जिद ढह गई और इसके मलबे में दर्जनों लोग फंस गए. घटना की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव दल लोगों की मदद के लिए पहुंचा और शवों को मलबे से बाहर निकाला. पाकिस्तान में इमारतों को बनाने और उनका ख्याल रखने में ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है.

दूसरी ओर, दुनियाभर की तरह पाकिस्तान में भी कोरोनावायरस का कहर जारी है. अभी तक पाकिस्तान में 5 लाख से ज्यादा लोग इस घातक वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, इस बीमारी के चलते 12 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरी ओर, पाकिस्तान में वैक्सीनेशन की शुरुआत भी हो चुकी है. पाकिस्तान कोरोना से बचाव के क्रम में 27 हजार फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्करों को कोविड-19 वैक्सीन की खुराक दे दी है. यह आंकड़ा देश के नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर ने जारी किया है. वैक्सीन का खुराक पाने वाले फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्करों में से 77 फीसद सिंध प्रांत के लोग हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com