कोरोना को हराने के क्रम में पाकिस्तान ने भी एक बड़ा निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक पाक ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका टीके को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। प्रधान मंत्री इमरान खान के विशेष स्वास्थ्य सहायक डॉ फैसल सुल्तान ने इसकी पुष्टि की।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ड्रग नियामक प्राधिकरण ने देश भर में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोरोनावायरस वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है और उम्मीद है कि साल की पहली तिमाही तक यह टीका उपलब्ध हो जाएगी।
रिपोर्ट के अनुसार, असद उमर, जो देश के कोरोनोवायरस कंट्रोल बॉडी के नेशनल कमांड एंड ऑपरेशंस सेंटर (NCOC) के प्रमुख भी हैं, ने कहा कि मार्च तक टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा। उमर ने कहा कि पहले चरण में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और 65 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।
बता दें कि एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड वैक्सीन को पहली बार ब्रिटेन में मंजूरी मिली थी। ये वैक्सीन दूसरे टीकों की तुलना में सस्ती और इस्तेमाल में आसान है। भारत जैसे बड़े देश में भी यह विश्वसनीयता पर खड़ी उतरी है।