पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के कप्तान सरफराज अहमद को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से हटाने का फैसला लिया है। लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे सरफराज की कप्तानी में टीम को विश्व कप के पहले दौर से बाहर होना पड़ा था वहीं हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में शर्मनाक हार मिली थी ।
विश्व कप के बाद से ही ऐसी खबरें आ रही थी कि सरफराज को कप्तानी से हटाया जा सकता है। शुक्रवार को मीडिया में आई खबर के मुताबिक पीसीबी ने सरफराज को तीनों ही फॉर्मेट की कप्तानी से हटाने का फैसला किया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर और टेस्ट क्रिकेट में बाबर आजम और अजहर अली अब टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी और जहीर अब्बास ने भी सरफराज को कप्तानी से हटाए जाने की बात कही थी। हालांकि कि इन दोनों ने सरफराज से टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी का जिम्मा लेने की बात कही थी लेकिन पीसीबी ने उनको तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया है।