पाकिस्तान को दूसरा झटका, फखर जमान आउट

भुवनेश्वर कुमार ने बुधवार को एशिया कप में पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया जब उन्होंने फखर जमान को आउट किया। पाक ने समाचार लिखे जाने तक 5 ओवरों में 2 विकेट पर 4 रन बना लिए हैं। बाबर आजम 1 और शोएब मलिक 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाक की शुरुआत भुवी ने बिगाड़ी जब उन्होंने इमाम उल हक (2) को विकेटकीपर धोनी के हाथों झिलवाया। अभी पाक इस सदमे से उबरा भी नहीं था कि भुवी ने अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर फखर को चहल के हाथों झिलवाया।

भारत ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव कर खलील अहमद और शार्दुल ठाकुर की जगह जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को शामिल किया।

दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें बुधवार दोपहर से यहां के स्टेडियम पर टिकी रहेंगी क्योंकि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतिक्षित मुकाबला होगा। इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया पर ज्यादा दबाव रहेगा क्योंकि उसे हांगकांग को हराने में कड़ा संघर्ष करना पड़ा था। भारत इस महत्वपूर्ण मुकाबले में कई बदलाव के साथ मैदान में उतरेगा।

दोनों टीमें इससे पहले पिछले साल चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ी थीं जहां पाकिस्तान ने बाजी मारी थी। भारत उस हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में होगा। भारत कई बदलाव के साथ मैदान में दिखेगा।

भारत को यदि पाकिस्तान को हराना है तो पहले मैच की तुलना में सुधरा हुआ प्रदर्शन करना होगा। शिखर धवन का हांगकांग के खिलाफ फॉर्म में आना टीम के लिए शुभ संकेत है। अंबाती रायुडू और केदार जाधव को अपनी भूमिका निभानी होगी। महेंद्रसिंह धोनी पर बल्लेबाजी को लेकर बहुत दबाव होगा और उनके लिए आलोचकों का मुंह बंद करने का यह सुनहरा मौका होगा।

वहीं पाकिस्तान की बात की जाए तो उसकी बल्लेबाजी बाबर आजम, फखर जमान के जिम्मे है। जमान ने ही चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और विशाल स्कोर खड़ा कर टीम की जीत की नींव रखी थी। उन्होंने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक भी जड़ा है। उनका बल्ला रंग में है जो भारत के लिए अच्छे संकेत नहीं है। हांगकांग के खिलाफ इमाम उल हक ने अर्धशतक लगाया। फखर और इमाम की सलामी जोड़ी भारतीय गेंदबाजों को परेशान करने का माद्दा रखती है। पाकिस्तान की ताकत उसकी गेंदबाजी है। अपनी गेंदबाजी के दम पर ही पाकिस्तान ने चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत पर फतह हासिल की थी। गेंदबाजी की जिम्मेदारी मुख्य रूप से हसन अली और मोहम्मद आमिर पर होगी। वहीं युवा उस्मान खान ने भी अपने हालिया प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। उन्होंने पिछले मैच में तीन विकेट अपने नाम किए थे।

इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 129 वनडे हुए जिनमें से पाक ने 72 और भारत ने 52 मैच जीते जबकि 4 मैच बेनतीजा रहे। एशिया कप में इनके बीच हुए 12 मैचों में से भारत ने 6 और पाक ने 5 मैच जीते। एक मैच रद्द हुआ

टीमें – भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com