वॉशिंगटन| अमेरिका ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान को अपने मसले को द्विपक्षीय वार्ता के जरिये सुलझाना चाहिए| कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका ने पाकिस्तान को जोर का झटका दिया है| अमेरिका ने पाकिस्तान से दो टूक कहा है कि उसे कश्मीर मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उठाना बंद करना चाहिए|
अमेरिकी प्रवक्ता के बयान से पाकिस्तान को लगा झटका
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने एक बयान में कहा है कि हम चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय स्तर पर इस मसले को सुलझाएं।
बता दें कि पाकिस्तान लगातार कश्मीर मसले को अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उठा रहा है| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी कहा है कि वह इस साल संयुक्त राष्ट्र की आम सभा को संबोधित करते समय कश्मीर मसले को उठाएंगे|
इतना ही नहीं पाकिस्तान ने कश्मीर मसले पर 20 से अधिक विशेष दूत नियुक्त किये हैं, जो अमेरिका समेत पूरी दुनिया में यात्रा करके भारत के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं|