पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की बीवी नरजिस ने किया बड़ा खुलासा, दुनिया को बताई ये सच्चाई

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसी के साथ उनके बारे में खबर सामने आई कि मोहम्मद आमिर अपनी पत्नी नरजिस आमिर के साथ इंग्लैंड में हमेशा के लिए सेटल होना चाहते हैं, क्योंकि नरजिस के पास यूके का वीजा है। आमिर के नागरिकता बदलने को लेकर उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा।

यहां तक कि मोहम्मद आमिर के बारे में पाकिस्तानी मीडिया में ये भी चला कि वे पाकिस्तान टीम को छोड़कर इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलना चाहते हैं। इसी बात को लेकर मोहम्मद आमिर की बीवी और यूके की नागरिक नरजिस आमिर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर सब दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है और बताया है कि वे इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकट नहीं खेलना चाहते। 

ट्विटर पर नरजिस आमिर ने लिखा है, “हमें अपने फैसलेों के बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है, लेकिन जो मेरे पति मोहम्मद आमिर को सपोर्ट करते हैं उनके बता देना चाहती हूं कि मोहम्मद आमिर को इंग्लैंड क्या किसी और देश की टीम के लिए खेलने की जरूरत नहीं है। वह गर्व से पाकिस्तानी है। वह अपने देश के लिए खेलने और प्रतिनिधित्व करने को प्यार समझते हैं। केवल आमिर ही नहीं, हमारी बेटी मिंसा अगर क्रिकेट खेलना पसंद करेगी तो वह अपने पिता की इच्छा के अनुसार पाकिस्तान टीम के प्रतिनिधित्व करेगी।”

हाल ही में इस तरह खबरें सामने आई थीं कि मोहम्मद आमिर ने यूके में शिफ्ट होने के लिए ब्रिटिश पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया है। इस के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तमाम फैंस ने मोहम्मद आमिर की लोयलटी पर सवाल उठाए थे कि 27 वर्षीय आमिर इंग्लैंड क्रिकेट टीम में खेलने के लिए यूके में शिफ्ट होना चाहते हैं। 

इंग्लैंड में शिफ्ट होने वाली बात में जरूर सच्चाई है, लेकिन आमिर इंग्लैंड के लिए क्रिकेट नहीं खेलना चाहते। दरअसल, मोहम्मद आमिर को बीवी के ब्रिटिश नागरिक होने के नाते सपोज वीजा मिलेगा जो 30 महीने के लिए वैलिड होगा। नरजिस ने कहा है, “आमिर ने सिर्फ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। वह वनडे और टी20 क्रिकेट पर फोकस करना चाहता है। दुआ करती हूं कि अल्लाह आपके अंदर भरी नकारत्मकता को बाहर करेगा।” 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com