पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आने का नाम नही ले रहा है तथा अपनी भारत विरोधी ड्रोन नीति को लगातार जारी रखे हुए है। इसी नीति के चलते गत रात 10.13 बजे जिला गुरदासपुर की पाकिस्तान की सीमा पर स्थापित भारतीय बी.ओ.पी.आदियां के पास पाकिस्तानी ड्रोन ने प्रवेश किया। सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा फायरिंग करने तथा एक तेज रोशनी वाला गोला फैंकने पर ड्रोन वापिस पाकिस्तान की तरफ चला गया। सीमा सुरक्षा बल तथा पुलिस द्वारा ईलाकें में संयुक्त सर्च अभियान शुरू किया गया है ताकि यदि ड्रोन ने हेरोइन आदि फैंकी हो तो जब्त की जा सके।
सीमा सुरक्षा बल के सूत्रों के अनुसार ड्रोन पिल्लर नंबर-1 से प्रवेश किया। जैसे ही सीमा सुरक्षा बल की 58 बटालियन के जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनी तो जवानों ने 21 राऊंड फायर किए तथा एक तेज रोशनी वाला गोला फैंका। जिसमें कांस्टेबल बिशम कुमार ने 7, हैड कांस्टेबल पुष्पेन्द्रा ने 9 तथा कांस्टेबल बी.बी.बामरे ने 5 फायर किए जबकि कांस्टेबल अंजना कुमार ने तेज रोशनी वाला बम ड्रोन की तरफ फैंका। जिससे ड्रोन लगभग एक मिनट बाद वापिस पाकिस्तान की तरफ चला गया। ड्रोन 700 से 800 मीटर उंचाई पर था। ड्रोन के वापिस चले जाने के बाद सीमा सुरक्षा बल तथा पुलिस द्वारा ईलाके में संयुक्त सर्च अभियान शुरू किया गया है।