पाकिस्तान और पेरू से भी सुस्त है भारत का 4G, दुनिया में 88वां नंबर

पाकिस्तान और पेरू से भी सुस्त है भारत का 4G, दुनिया में 88वां नंबर

भारत में इन दिनों 4G कनेक्टिविटी का दायरा तेजी से बढ़ रहा है. जियो के बाद से अब लगभग हर टेलीकॉम कंपनियां 4G सर्विस की शुरुआत कर रही हैं. इन सब के बावजूद भी स्पीड की स्थिति में कोई ज्यादा सुधार होता नहीं दिख रहा है. हालात ये हैं कि भारत में ऐवरेज स्पीड पाकिस्तान और टूनिशिया जैसे मुल्कों से भी कम है.पाकिस्तान और पेरू से भी सुस्त है भारत का 4G, दुनिया में 88वां नंबर

ओपन सिग्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत की डाउनलोड स्पीड 88 देशों में सबसे कम है. हालांकि 4G कवरेज के मामले में भारत का स्थान 14वां है. ओपन सिग्नल की रिपोर्ट के मुताबिक 6.07mbps डाउनलोड स्पीड के साथ भारत 88 देशों में सबसे नीचे है. पाकिस्तान की बात करें तो ओपन सिग्नल की इस लिस्ट में 4G स्पीड के मामले में पाकिस्तान की एवरेज डाउलोड स्पीड 13.56mbps यानी भारत से डबल. यहां तक की ट्यूनिशिया और अल्जिरिया की एवरेज डाउनलोड स्पीड भारत से बेहतर है.

ओपन सिग्नल के मुताबिक यह रिपोर्ट 50 बिलियन मेजरमेंट और 48 लाख टेस्ट डिवाइस के आधार पर है . ओपन सिग्नल ने 4G डाउनलोड स्पीड आधारित 88 देशों की लिस्ट बनाई है इसमें भारत सबसे निचले पायदान पर है. इस चार्ट में LTE नेटवर्क का स्पीड दिखाया गया है.  

ओपन सिग्नल के मुताबिक किसी देश की 4G स्पीड कई चीजों में आधारित होती है. जैसे – LTE के लिए कितना स्पेक्ट्रम दिया गया है, क्या LTE ऐडवांस्ड जैसी नई 4G टेक्नॉलॉजी का यूज किया जा रहा है, इन नेटवर्क पर लोड कितना है और कैसे इन्हें बनाया गया है. 

ओपन सिग्नल ने कहा है कि जिन देशों में सबसे तेज 4G स्पीड है वो ऐसे देश हैं जहां LTE ऐडवांस्ड नेटवर्क तैयार किया गया है और LTE-Advanced योग्य डिवाइस तेजी से इसे ऐडोप्ट कर रहे हैं.  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com