पाकिस्तानी ठगों के लिए काम करने वाला सतना का युवक पुष्पेंद्र उर्फ छोटू को इंदौर एसटीएफ ने किया गिरफ्तार किया है। वो सीमा पार पाकिस्तान में बैठे ठगों के लिए काम करता था। वो सात फीसद कमीशन पर पाकिस्तानी ठगों का साथ दे रहा था। शुरुआती जांच में ये खुलासा हुआ है कि वो मामू नाम के व्यक्ति के लिए काम करता था।
दरअसल सतना का ये शातिर शख्स ऑनलाइन ठगी के पैसों को अपने बैंक अकाउंट में रखता था और फिर इसे सीमा पार बैठे अपने पाकिस्तानी आकाओं को भेजता था। इन पर लंबे वक्त से एसटीएफ की नजर थी। एसटीएफ की टीम ने दबिश देकर गिरोह के सरगना सहित 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। एसटीएफ को जांच में ये पता चला है कि कई बैंक अकाउंट में ये ठगी के पैसे जमा होते थे और फिर इन्हीं खातों से करोड़ों का लेन-देन होता था। इसके एवज में पुष्पेंद्र मोटा कमीशन वसूलता था। पकड़े गए आरोपियों में से तीन इंजीनियरिंग के छात्र हैं। इससे पहले कर्नाटक के हुबली में भी इसी तरह के अपराध में सरगना गिरफ्तार हो चुका है। जिस तरह से पूरे रैकेट के सीमा पार से जुड़े होने की बात सामने आई है। आने वाले वक्त में और भी बड़ा खुलासा हो सकता है।