मध्य प्रदेश के पांढुर्णा नेशनल हाईवे 47 स्थित मोहि घाट पर फिर एक चलते ट्रक में भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार पांढुर्णा के नेशनल हाईवे 47 स्थित मोहि घाटी पर चलते ट्रक में गुरुवार देर रात 2 बजे के आसपास आग लग गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रक सावनेर से होते हुए भोपाल की ओर जा रहा था। मोहि घाट पर अचानक ट्रक में सामने के हिस्से में चिंगारी के साथ आग लग गई। ट्रक में आग लगते देख ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई है।
देखते ही देखते पूरा ट्रक जलकर राख हो गया। सूचना के बाद पांढुर्णा से फायर ब्रिगेड आमला घटनास्थल पहुंचा। जहां कुछ हद तक आग पर काबू किया गया। सूचना के बाद पांढुर्णा डायल 100 के आरक्षक मूलचंद रघुवंशी ,गजेंद्र रघुवंशी और चालक रूपेश पाटिल घटनास्थल पहुंचे। इस दौरान मौके पर ड्राइवर नहीं मिला।
जलती गाड़ी में भी जांच की गई लेकिन ड्राइवर नहीं दिखाई दिया। थाना प्रभारी अजय मरकाम का कहना है कि इस घटना से पूरा ट्रक जल गया है। आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हुआ। वहीं ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है। जुलाई माह में नेशनल हाईवे 47 पर ट्रक में आग लगने की दूसरी दुर्घटना है।