पांचवी, दसवीं व स्नातक पास उम्मीदवारों के लिए आंगनवाड़ी में निकली हैं भर्तियां, करे अप्लाई

महिला एवं बाल विकास विभाग में एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस), यूपी के अंतर्गत शीघ्र ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका की बंपर वेकेंसी निकली है। आईसीडीएस ने सभी जिलाधिकारियों को विज्ञापन जारी करने के आदेश दे दिए हैं। आदेश में खाली 5300 पदों पर तीन दिन के अंदर भर्ती प्रक्रिया आरम्भ करने की बात कही गई है। विज्ञापन जारी होने के पश्चात् उम्मीदवार को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सिर्फ 21 दिन का वक़्त दिया जाएगा। वहीं भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए 45 दिन का वक़्त दिया गया है।

पदों का विवरण:
कुल पद – 5300 पद
पद- आंगनवाड़ी वर्कर्स, आंगनवाड़ी हेल्पर, जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ), बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) और आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक

शैक्षणिक योग्यता:  
आंगनवाड़ी वर्क्स/हेल्पर: यूपी बोर्ड या किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास करने वाले उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक/ सीडीपीओ/ डीपीओ: किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक करने वाले उम्मीदवार इसके लिए योग्य उम्मीदवार हैं।
वहीं सहायिका पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पांचवीं पास तय की गई है।

आयु सीमा:
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया:
उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती 2021 के लिए आवेदकों का सिलेक्शन दसवीं कक्षा तथा लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। आखिरी नतीजा पदानुसार दसवीं, बारहवीं तथा स्नातक में प्राप्त अंकों को जोड़कर तैयार किया जाएगा।

आधिकारिक वेबसाइट – www.wcd.nic.in या www.balvikasup.gov.in

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com