पहाड़ों की रानी शिमला में 12 साल बाद जनवरी की रातें सबसे ठंडी रही हैं। इस साल शिमला में सबसे कम न्यूनतम तापमान माइनस 3.7 रिकार्ड हुआ। इससे पहले साल 2008 में न्यूनतम पारा माइनस 4.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ था।

जनवरी का औसत न्यूनतम तापमान इस बार बीते 12 सालों में सबसे कम रहा है। उधर, जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा में तीस साल बाद दूसरी बड़ी बर्फबारी हुई है। जनवरी में कल्पा में 168.4 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकार्ड हुई है।
इससे मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पास साल 1990 से उपलब्ध रिकार्ड के आधार पर यह बर्फबारी दूसरी सबसे अधिक है। साल 2008 में 182 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई थी।
हिमाचल में जनवरी महीने के दौरान प्रदेश में बादल भी झमाझम बरसे हैं। इस साल सामान्य से 46 फीसदी ज्यादा बारिश प्रदेश भर में रिकार्ड हुई। प्रदेश में जनवरी में 124.0 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई।
साल 2004 के बाद यह दूसरी सबसे अधिक बारिश रिकार्ड हुई है। साल 2017 में 157.6 मिलीमीटर बारिश हुई थी। लाहौल स्पीति जिला को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में सामान्य से ज्यादा बादल बरसे। राजधानी शिमला में भी इस साल जनवरी के दौरान सात साल बाद भारी बर्फबारी हुई है।
जनवरी में कुल 89.4 सेंटीमीटर हिमपात होने से साल 2017 का रिकार्ड भी टूट गया। जनवरी 2017 में 82.7 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई थी। उधर, 2012 में 95 सेंटीमीटर बर्फ गिरी थी। पहाड़ों की रानी शिमला में जनवरी में सात बार बर्फबारी हुई।
जनवरी में केलांग में 32.8, गोंदला में 114.5, कोठी में 171, मनाली में 48, बंजार में 25, डलहौजी में 69, जंजैहली में 47 और सोलन-कंडाघाट में 3 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकार्ड हुई।
उधर, बर्फीले क्षेत्रों केलांग, कल्पा और मनाली में भी जनवरी में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ी। कल्पा में न्यूनतम तापमान माइनस 9.7, मनाली में माइनस 7.8 और केलांग में माइनस 17.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal