कमांडो 3 की ओपनिंग अच्छी हुई है ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कमांडो 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन साझा किया है. 29 नवंबर शुक्रवार को रिलीज कमांडो 3 ने पहले दिन 4.74 करोड़ का बिजनेस किया है जो कि एक अच्छी शुरूआत है. तरण के मुताबिक फिल्म के ज्यादातर कलेक्शंस इवनिंग शोज से हुए हैं.
आदित्य दत्त निर्देशित कमांडो 3 एक एक्शन ड्रामा है. इसमें विद्युत जामवाल, अदा शर्मा, अंगिरा धर और गुलशन लीड रोल में हैं. इसके इंट्रोडक्टरी सीन की वजह से फिल्म रिलीज के साथ ही कंट्रोवर्सी में फंस गई थी.