पहले टेस्ट मैच में इग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की ये हसरत रह गई अधूरी

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की विराट कोहली को आउट करने की हसरत अधूरी रह गई। इस टेस्ट मैच से पहले क्रिकेट फैंस ये जानने को बेताब थे कि इस बार विराट एंडरसन को किस तरह से फेस करेंगे। दरअसल पिछले इंग्लैंड दौरे पर एंडरसन ने अपनी गेंदबाजी से विराट को खूब परेशान किया था और उन्हें कई बार आउट भी किया था। पर इस बार हालात बदले नजर आए और विराट ने एंडरसन का बखूबी सामना किया और वो विराट को पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में आउट करने में नाकाम रहे।

जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए। उन्होंने 22 ओवर में 1.86 की इकॉनामी रेट से गेंदबाजी की और सात ओवर मेडन भी फेंके। मैच की पहली पारी में एंडरसन ने बेहतरीन इकॉनामी रेट से जरूर गेंदबाजी की लेकिन वो भारतीय टीम के उपरी क्रम से बल्लेबाजों को आउट करने में नाकाम रहे। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में आर अश्विन को 10 रन पर क्लीन बोल्ड किया और मो. शमी को 2 रन पर मलान के हाथों कैच आउट करवाया। विराट ने इस पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की और 149 रन बनाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com