पहले टेस्ट में 6 विकेट लेने वाले इशांत शर्मा ने इसे दिया अपनी सफलता का श्रेय

एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट लेने वाले भारतीय तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय ससेक्स की ओर से काउंटी क्रिकेट में खेलने को दिया है। इशांत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में कुल छह विकेट अपने नाम किए।

इशांत ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘काउंटी क्रिकेट में खेलने से मुझे काफी मदद मिली। मैं आइपीएल में नहीं शामिल किये जाने से थोड़ा निराश था लेकिन मुझे लगता है कि जो भी होता है अच्छे के लिये होता है। मैं ससेक्स के लिये खेला था और ड्यूक गेंद से गेंदबाजी करना अच्छा था।’

उन्होंने कहा, ‘अच्छी चीज यह थी कि मैंने कई ओवर गेंदबाजी की थी। मैंने ससेक्स के लिये चार मैच खेले और कुछ वनडे मैच भी। लेकिन मैंने इसमें करीब 250 ओवर गेंदबाजी की।’

इशांत ने कहा, ‘अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में अच्छा महसूस होता है और विदेश दौरे पर एक पारी में विशेषकर दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाना शानदार है।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com