पहले टी20 मैच में पाकिस्तान ने दी ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान का टी20 सीरीज में भी बढ़िया प्रदर्शन जारी रहा. सलामी बल्लेबाज बाबर आजम के नाबाद 68 रन और स्पिनर इमाद वसीम के तीन विकेट की मदद से पाकिस्तान ने पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 66 रन से हरा दिया. आजम ने 55 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया. पाकिस्तान ने आठ विकेट पर 155 रन बनाए. इसके बाद वसीम ने 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम 89 रन पर आउट हो गई. यह टी20 क्रिकेट में उसका तीसरा संयुक्त न्यूनतम स्कोर है. 

पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढत बना ली है. यह ऑस्ट्रेलिया पर टी20 क्रिकेट में उसकी सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले जुलाई में हरारे में उसने 45 रन से जीत दर्ज की थी. यह टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का तीसरा न्यूनतम स्कोर है. उसने इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्पटन में 2005 में 79 रन और भारत के खिलाफ चार साल पहले ढाका में 86 रन बनाए थे.

पहले टी20 मैच में भी वसीम ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
पिछले साल अक्टूबर के बाद पाकिस्तान के लिए पहला मैच खेल रहे वसीम ने आरोन फिंच और डीआर्सी शार्ट को पहले ही ओवर में आउट किया. मध्यम तेज गेंदबाज फहीम अशरफ ने 10 रन देकर दो विकेट लिए. वसीम ने एलेक्स कारे के रूप में तीसरा विकेट लिया. उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 22 रन था. नाथन कूल्टर नाइल ने अगर 34 रन नहीं बनाए होते तो ऑस्ट्रेलिया अपने न्यूनतम स्कोर पर भी सिमट सकता था. इससे पहले पाकिस्तान के लिए आजम और मोहम्मद हफीज (39) ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की. 

पहले टेस्ट सीरीज हार चुका है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में पाकिस्तान के हाथों दो टेस्ट मैचों की सीरीज 0-1 से गंवाई थी. इस सीरीज में पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम हार के नजदीक पहुंचतकर ड्रॉ कराने में सफल रही थी. इसमें ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा की अहम भूमिका रही थी जो दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे. उस्मान दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजी नहीं कर सके. इस मैच में पाकिस्तान 373 रनों से जीत हासिल की. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com