रुपये में रिकवरी और ग्लोबल मार्केट में बढ़त की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार गुलजार रहा. सेंसेक्स 307 अंक की बढ़त के साथ 36,270 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 82 अंक की तेजी के साथ 10,888 के स्तर पर रहा.
कारोबार के दौरान बढ़त वाले टॉप 5 फर्म टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, एचडीएफसी, कोल इंडिया और वेदांता रहे. बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है. रुपया 11 पैसे की मजबूती के साथ 71.79 के स्तर पर खुला. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 71.90 के स्तर पर बंद हुआ था.
इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 35 अंक बढ़त के साथ 35,963 पर और निफ्टी 14 की तेजी के साथ 10, 805 पर बंद हुआ. वहीं गुरुवार को सेंसेक्स 150.57 अंकों की बढ़त के साथ 35,929.64 पर और निफ्टी 53.95 अंकों की तेजी के साथ 10,791.55 पर बंद हुआ. अगर बुधवार की बात करें तो प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 629 अंक की मजबूती के साथ 35779 के स्तर पर बंद हुआ तो निफ्टी 188 अंक उछलकर 10737 के स्तर पर रहा.