पहली से आठवीं तक के बच्चों की फाइनल राज्य स्तरीय आकलन परीक्षा के लिए टाइम टेबल किया जारी

पहली से आठवीं तक के बच्चों की फाइनल राज्य स्तरीय आकलन परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। राज्य स्तरीय आकलन शिक्षा सत्र 2019-20 मिड लाइन के लिए कक्षा पहली से आठवीं तक फार्मेटिव-2 आकलन 10 से 15 फरवरी तक और समेटिव-2 आकलन 23 से 28 मार्च तक किया जाएगा। राज्य स्तरीय आकलन सत्र 2019-20 मिड लाइन के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि फार्मेटिव-2 के लिए सुझावात्मक गतिविधियां टीम्स-टी और टेबलेट के टीम्स ऐप पर तथा एससीईआरटी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। वेबसाइट पर प्रश्न पत्र एक दिन पूर्व उपलब्ध होंगे। फार्मेटिव-2 (एफए-2) कक्षा पहली से 8वीं तक 15 फरवरी तक अनिवार्य रूप से करने कहा गया है। जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) से कहा गया है कि सावधिक-2 (पीए-2) कक्षा पहली और दूसरी में विद्यालयीन समय में 10 से 15 फरवरी के मध्य टीम्स-टी अथवा टेबलेट के टीम्स एप के माध्यम से संपन्न करवाएं। कक्षा तीसरी से 8वीं तक के प्रश्न पत्र पासवर्ड प्रोटेक्टेड पीडीएफ फाइल के रूप में टीम्स-टी एप और टेबलेट के टीम्स एप पर तीन दिन पूर्व उपलब्ध होंगे, इसे पहले से ही डाउनलोड करके रखा जाए।

हेल्पलाइन नंबर से मिलेगा पर्चा का पासवर्ड

जिला शिक्षा अधिकारियों को यह ध्यान रखने कहा गया है कि प्रश्न पत्रों के पासवर्ड एक दिन पूर्व टीम्स-टी एप और टेबलेट के टीम्स एप पर उपलब्ध होंगे। पासवर्ड हेल्पलाइन नंबर 1800 121 8128 के माध्यम से भी उपलब्ध कराए जाएंगे। यह भी निर्देशित किया गया है कि परीक्षा अवधि में शासन द्वारा यदि कोई अवकाश अथवा स्थानीय घोषित किया जाता है तो परीक्षाएं निर्धारित तिथियों में ही कार्यक्रम अनुसार यथावत संपन्ना होगी। यह परीक्षाएं कक्षा पहली से आठवीं के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार होगी।

पहली से आठवीं तक ऐसे आकलन परीक्षा

फार्मेटिव-2 (एफए-2) कक्षा पहली से आठवीं के लिए 15 फरवरी तक परीक्षा होगी। सावधिक-2 (पीए-2 एप आधारित आकलन) कक्षा पहली और दूसरी के लिए 10 से 15 फरवरी तक विद्यालयीन समय में किन्हीं भी तिथियों में सुविधा अनुसार सभी विषयों में टीम्स-टी एप अथवा टेबलेट में टीम्स एप के माध्यम से आकलन किया जाए। कक्षा तीसरी से पांचवीं के लिए सुबह 10.30 बजे से दोपहर 11.30 बजे तक एक घंटे आकलन होगा। विषय हिंदी 10 फरवरी को, अंग्रेजी 11 फरवरी को, गणित 12 फरवरी को और पर्यावरण विषय का आकलन 13 फरवरी को होगा। कक्षा छठवीं से आठवीं के लिए सुबह 10.30 बजे से दोपहर 11.30 बजे तक एक घंटे आकलन होगा। विषय हिन्दी 10 फरवरी को, अंग्रेजी 11 फरवरी को, गणित 12 फरवरी को, विज्ञान 13 फरवरी को, संस्कृत या उर्दू 14 फरवरी को और सामाजिक विज्ञान विषय का आकलन 15 फरवरी को किया जाना है।

समेटिव-2 आकलन 23 मार्च से 28 मार्च तक

समेटिव-2 (एसए-2) के लिए निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार कक्षा पहली और दूसरी का आकलन 23 से 25 मार्च तक सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक दो घंटे होगा। हिंदी 23 मार्च, अंग्रेजी 24 मार्च और गणित विषय का आकलन 25 मार्च को किया जाएगा। कक्षा तीसरी-पांचवीं के लिए आकलन 23 से 26 मार्च तक सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक दो घंटे होगा। हिंदी विषय 23 मार्च, अंग्रेजी 24 मार्च, गणित 25 मार्च और पर्यावरण विषय का आकलन 26 मार्च को होगा। कक्षा 6वीं से 8वीं के लिए 23 मार्च से 28 मार्च तक सुबह 10.30 बजे से दोपहर एक बजे तक कुल ढाई घंटे आकलन किया जाएगा। विषय हिंदी 23 मार्च, अंग्रेजी 24 मार्च, गणित 25 मार्च, विज्ञान 26 मार्च, संस्कृत या उर्दू 27 मार्च और सामाजिक विज्ञान विषय का आकलन 28 मार्च को किया जाएगा।

राज्य स्तरीय मिड लाइन आकलन संपन्न कराने के लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए राज्य स्तरीय आकलन निर्धारित अवधि में अनिवार्यतः सम्पन्न कराने को कहा है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com