क्या आप जानते है कि भारतीय समाज में लड़की की परवरिश ऎसे माहौल में होती है कि उसके मन में सेक्स को लेकर डर बैठा होता है. जंहा पहली बार संभोग से कई तरह के मिथ जुड़े हुए हैं. वहीं लोगों का ऎसा मनोविज्ञान है कि पहले सेक्स के समय में लडकियों को काफी दर्द होता है. इस दौरान ब्लीडिंग को लेकर भी अनेक तरह की भ्रांतियां उनके मन में होती हैं.
सम्भोग के दौरान क्यों रोती है लडकियां:
1. लड़की जब पहली बार सेक्स कर रही होती है तो उसकी योनी काफी टाइट होती है. जिसकी वजह से योनि में दर्द होता है और जब लड़के के द्वारा संबध बनाया जाता है तो रक्त स्त्राव भी होता है.
2. अगर आप सेक्स पहली बार कर रहे है तो सेक्स हार्ड तरीके से नहीं करना चाहिए. लड़कों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए.
3. कुछ लड़कियां मैरिज से पहले ही संबध बना लेती हैं और फिर जब उनकी शादी होती है तो वह अपने पति के सामने सिर न झुकाएं इसलिए रोने लगती हैं.
4. महिला जब पहली बार संभोग करती है तब उसकी मांसपेशियों में सूजन आ जाती है. यह भी एक रोने का कारण है.