एसयूवी ( SUV) के आकार का एक एस्टेरॉयड पृथ्वी के ऊपर से 1830 मील यानि 2,950 किमी की दूरी से गुजरा है। इससे पहले भी एस्टेरॉयड के गुजरने की घटना हुई है लेकिन यह पहली बार है जब यह पृथ्वी के इतना करीब आया था। यह जानकारी अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने दी है।
नासा के जेट प्रपल्शन लैब ने अपने बयान में कहा कि यदि 2020 QG नामक यह एस्टेरॉयड धरती से टकराता तो भी किसी तरह के नुकसान की आशंका नहीं थी। वायुमंडल में इसके मिलने के बाद आसमान में एक आग का गोला बना। हिंद महासागर के दक्षिणी हिस्से के ऊपर से 10-20 लंबा एस्टेरॉयड रविवार को गुजरा। यह 8 मील प्रति सेकेंड (12.3 kilometers per second) की रफ्तार से चल रहा था।
हमारी पृथ्वी के करीब से हमेशा नियर अर्थ एस्टेरॉयड ( Near-Earth asteroids, NEAs) गुजरते रहते हैं लेकिन यह एसयूवी के आकार का एस्टेरॉयड जितने करीब से गुजरा है वह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इसके साथ ही एस्टेरॉयड 2020 QG का नाम रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज हो गया। हर साल अनेको छोटे-छोटे एस्टेरॉयड धरती के करीब से गुजर जाते हैं लेकिन काफी कम की पहचान हो पाती है।