आलीराजपुर। छोटा उदयपुर-धार रेल लाइन अंतर्गत गुजरात के रंगपुर (मोटीसाधवी) से आलीराजपुर के उमराली नाके तक लगभग 22 किमी के (रेलवे के सर्वे ऑफिस) ट्रैक पर शनिवार को इंजन चलाकर टेस्टिंग की गई। टेस्टिंग को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और इंजन के साथ आए इंजीनियर सहित अन्य कर्मचारियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।
आलीराजपुर क्षेत्र में पहली बार ट्रैक की टेस्टिंग हुई है। रेलवे के ईई महेंद्र पटेल ने बताया कि करीब ढाई घंटे का समय यहां तक पहुंचने में लगा। ट्रैक पर तकनीकी रूप से अभी थोड़ा काम शेष है, जिसे संभवत: दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा, फिर ट्रेन चलाने के लिए कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी का निरीक्षण होगा। उनकी ओर से अनुमति मिलने के बाद पटरी पर ट्रेन दौड़ने लगेगी। सब कुछ ठीक रहा तो इस साल के अंत या जनवरी 2019 तक क्षेत्रवासियों का ट्रेन का इंतजार खत्म हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि साल 2008 में यूपीए सरकार के कार्यकाल में यहां रेल लाइन के लिए शिलान्यास कि या गया था। तीन साल में कार्य पूर्ण होना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पूरे प्रोजेक्ट पर 1300 करोड़ से अधिक की लागत आंकी गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal