सोने के आभूषणों पर अनिवार्य हालमार्किंग के दूसरे चरण की शुरुआत पहली जून से होगी। इस चरण में तीन अतिरिक्त कैरेट (20, 23 और 24) की हालमार्किंग की व्यवस्था की जाएगी और उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ तथा बलिया, मध्य प्रदेश के उज्जैन तथा छतरपुर समेत 13 राज्यों के 32 नए जिले शामिल किए जाएंगे। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बताया कि इस संबंध में आदेश नोटिफाई कर दिया गया है।
मंत्रालय द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, “हॉलमार्किंग ऑफ गोल्ड ज्वैलरी एंड गोल्ड आर्टिफैक्ट्स (संशोधन) ऑर्डर, 2022 के तहत अनिवार्य हॉलमार्किंग का दूसरा चरण 01 जून, 2022 से लागू होगा।” इसमें कहा गया, “केंद्र ने 04 अप्रैल, 2022 को आदेश को अधिसूचित किया था।”
मंत्रालय ने कहा, “नोडल एजेंसी भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) ने पहले चरण के तहत 256 जिलो में अनिवार्य हालमार्किंग को सफलतापूर्वक लागू किया है। पहला चरण 23 जून, 2021 से शुरू किया गया था। अब हर दिन तीन लाख से ज्यादा स्वर्ण आभूषणों पर हालमार्क लगाया जाता है।
मंत्रालय ने कहा, “बीआइएस ने चिह्नित केंद्रों पर सामान्य उपभोक्ताओं के लिए बिना हालमार्क वाले आभूषणों की गुणवत्ता पता करने का भी प्रविधान किया है। चार आभूषणों की गुणवत्ता 200 रुपये में पता की जा सकती है। पांच या ज्यादा आभूषण होने पर प्रत्येक आभूषण के लिए 45 रुपये का शुल्क तय किया गया है।”
सोने की कीमत
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (IBJA) के अनुसार, देश में 29 मार्च 2022 को फाइन गोल्ड (999) की कीमत 5206 रुपये प्रति ग्राम थी। इसके अलावा, 22 KT की कीमत 5081 रुपये प्रति ग्राम, 20 KT की कीमत 4633 रुपये प्रति ग्राम, 18 KT की कीमत 4217 रुपये प्रति ग्राम और 14 KT की कीमत 3358 रुपये प्रति ग्राम थी। इन दामों में तीन फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़े गए थे। यह मिलाने के लिए कीमत बढ़ जाएगी।