पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले भाजपा राज्य में अपनी पकड़ को और मजबूत करना चाहती है। इसलिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भी आज से दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल में हैं। अपनी यात्रा के दौरान वो राज्य के युवाओं से मिलेंगे। ये वह युवा होंगे जो स्पेस रिसर्च, नासा, मैक्रोबायोलॉजी, मेडिकल साइंस में विदेश से उपलब्धियां हासिल करके भारत लौटे हैं।
ये वही युवा हैं जो मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियान में अपना योगदान दे रहे हैं। बता दें कि मोहन भागवत की यात्रा शनिवार से शुरू हो चुकी है। उनके अलावा गृह मंत्री अमित शाह भी 19 और 20 दिसंबर को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे।
भागवत की यात्रा गृह मंत्री की यात्रा से पहले हो रही है, इसलिए पश्चिम बंगाल के चुनाव से पहले इस यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
बता दें कि इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे, तब उनके काफिले पर हमला भी किया गया था। हालांकि जेपी नड्डा की गाड़ी बुलेटप्रुफ थी, इसलिए उनको कोई चोट नहीं आई। इस घटना को लेकर भाजपा ने सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया।
इस घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कड़ा रुख अपनाते हुए राज्य के डीजीपी व मुख्य सचिव को तलब किया है। वहीं राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता सरकार को आगाह करते हुए आग से नहीं खेलने की चेतावनी दी है। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के आरोपों को खारिज किया है।